तुर्तीपार में भूमि विवाद में हिंसक संघर्ष, 12 जख्मी, उभांव थाना पुलिस पर

बलियाः उभांव थाना के तुर्तीपार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हिंसक संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों पक्ष से करीब 12 लोग जख्मी हुए है। घायलों में पूर्व प्रधान की पत्नी, पुत्र और महिला शिक्षामित्र समेत अनेक नाबालिक बच्चियां भी शामिल है। घटना के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है। मारपीट के बाद खून से लथपथ एक युवक के रोते बिलखते परिजनों का विडियो भी वायरल हुआ है।

मामले में एकपक्ष थाने में मदद के लिए याचना करता रहा और मौके पर दूसरे पक्ष की मनमानी होती रही। जिसके कारण एकबार फिर उभांव थाना पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगने लगा है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया है। घायलों में एक पक्ष से नीतू कुमारी (18), बबिता कुमारी (14) एवं ज्योति कुमारी (17) तीनों पुत्री रमेश कन्नौजिया, संघी मित्रा (40) पत्नी अखिलेश कन्नौजिया पूर्व प्रधान, आर्यन कुमार (10) एवं रविश कुमार उर्फ गोपाल (14) दोनों पुत्र अखिलेश कन्नौजिया, विजयंती देवी (48) शिक्षामित्र एवं जागृति कुमारी (14) मां-बेटी शामिल है। इनमें चार लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण सीयर सीएचसी पर मेडिकल कराया गया। जबकि शेष को मामूली चोटें आई है। वहीं दूसरे पक्ष रामकेवल बिंद के तरफ से भी कुछ लोगों को चोटें आई है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!