31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, मिली राहत

.

.

.

.

.

.

.

वाराणसी/बलिया/गाजीपुर। भीषण ठंड, कोहरा और शीतलहर के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
शीतकालीन अवकाश करने का शासनादेश जारी होते ही सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों को आज से बंद कर दिया है। इसी क्रम में गाजीपुर बीएसए हेमंत राव ने बताया कि 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। ऐसे में जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भी पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके लिए शासन स्तर से विभागीय आदेश जारी किए जा चुके हैं। इस शासनादेश के बाद मौसम की बिगड़ती सूरत को देख बच्चों को स्कूल भेजने से भयभीत अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। पिछले एक पखवारे से निरंतर बढ़ रही ठंड के कारण लोग घरों में कैद हैं। छोटे बच्चों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं था। ऐसे में अभिभावक काफी परेशान और चिंतित थे।
.

.

.

.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!