बिहार से मनोज कुमार पांडेय की रिपोर्ट
पटना। महादेव शंकरलाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला कहलगांव के भैया -बहनों ने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।
विद्यालय स्तर पर सबसे अधिक अंक बहन कीर्ति सहाय (98.38%) ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान पर बहन चांदनी कुमारी (96.30%) और तृतीय स्थान पर भैया विकास कुमार (94.23%) अंक पाने में सफल रहे। इस विद्यालय से 90 प्रतिशत से अधिक पांच छात्र, 80 प्रतिशत से अधिक 11 छात्र, 70 प्रतिशत से अधिक 26 छात्र, 60 प्रतिशत से अधिक 35 भैया -बहनों ने अंक प्राप्त किए। विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहने पर सबने बधाई दी है।
0000000

आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम
पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं के परिणाम में आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस बार भी विद्यालय के शत- प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 92.8 प्रतिशत अंक लाकर भैया कृष्णा केजरीवाल विद्यालय टॉपर बने। भैया कृष्णा केजरीवाल को 464 अंक मिले हैं। 91.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर आँचल शर्मा रहीं। आदित्य सागर को भी 91.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। 90.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर अंशु प्रिया रहीं । 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले में श्रीधर सहाय, सृष्टि सोनल, प्राची केशरी, अमित कुमार, शिवम कुमार, शिवेन कुमार,अनामिका कुमारी रहीं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 11 है। जबकि 27 छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि यह सफलता की पहली सीढी है। लक्ष्य निर्धारित कर इमानदारी से परिश्रम से परिणाम भी अच्छे होते हैं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय विद्यालय के प्रबंध समिति अधिकारीगण एवं आचार्यों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

000000
मेधावी छात्रों को पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज ने दिया आशीर्वाद…
पटना। राजगीर (बिहार) में भी मंगलवार को सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी छात्रों के खुशी का ठिकाना न रहा। पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर के भैया बहनों का शत-प्रतिशत परिणाम आने पर बधाई दी। इनके साथ भारती शिक्षा समिति बिहार प्रांतीय समिति के प्रदेश सचिव एवं उक्त विद्यालय के सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल ने भी भैया -बहनों एवं प्रधानाचार्य के साथ सभी आचार्यगण को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी भैया- बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
0000