गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव के पास चिलकहर गांव की ओर पैदल जा रही महिला रजवती देवी उम्र 63 वर्ष को पिछे आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार निकल भागा । चोटिल महिला को आसपास के लोगों ने स्थानिय डाक्टर से इलाज करा एम्बुलेन्स के सहारे बाराचवर स्वास्थ केन्द्र भेजना चाहे लेकिन महिला ने बाराचवर के बजाय चिलकहर स्वास्थ केन्द्र जिला बलिया जाने की जिद करने लगी।
मौके पर पंहुची एम्बुलेन्स चालक के इन्कार करने पर 112 नंबर पुलिस वाहन से चिलकहर भेज दिया गया। महिला ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस की किसी कारवाई से मना कर दिया । घायल को दाहिने कंधे में चोट लगी है।