बिजली की समस्या नहीं सुधरी तो ग्रामीण मतदान का करेंगे बहिष्कार





बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया में रविवार की शाम छह बजे के आस-पास पराशर धाम के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा एक आवश्यक बैठक किया गया। सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि यदि हमारे ग्रामसभा की बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो हम सभी ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामसभा परसिया के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने शिविर सहायक कार्यालय प्रबन्ध निदेशक वाराणसी, मुख्य अभियंता आजमगढ़, अधिक्षण अभियंता बलिया सहित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त से भी आग्रह किया कि हमारे ग्रामसभा में 100 केबी का ट्रांसफार्मर लगा है, लेकिन इस पर अत्यधिक भार होने के कारण आए दिन जल जाता है। जबकि लगभग 3200 आबादी वाले ग्रामसभा में 300 से ऊपर बिजली का कनेक्शन है। हम लोग बिजली का बिल भी समय से जमा करते हैं, लेकिन इस पर भी एक वर्ष में ठीक से बिजली एक माह भी नहीं मिलती है। यदि 250 केवी का ट्रांसफार्मर लग जाता तो समस्या का समाधान हो जाता। लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। अब हम लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर अपने मत का बहिष्कार कर अपना विरोध जताने को मजबूर हैं। संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। बैठक में चंद्रदेव कुंवर, हरेराम पाठक, कमलदेव सिंह, अविनाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, परमात्मा पाठक, प्रभुनाथ ओझा, अखिलेश ओझा, राम जन्म ओझा, शिव मोहन खरवार, योगेन्द्र शाह, मदन गोड़, गांव की महिलाएं, बुजुर्ग नौजवानों सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!