यूपी पुलिस के नाक में दम करने वाला खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर





एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता..

लखनऊ/मेरठ। यूपी पुलिस के नाक में दम करने वाला खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। मेरठ में एसटीएफ ने दुजाना को मार गिराया। मेरठ के भोला झाल स्थित गंग नहर के पास मुठभेड़ हुई है। दुजाना पर इनाम भी घोषित था। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र दुजाना गैंगस्टर था। उसे नेपाल भागने की इनपुट लगा था। इसी बीच पता चला कि गाजियाबाद में किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। दुजाना का मारा जाना यूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि दुजाना साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ मेरठ यूनिट ने घेराबंदी कर ली थी। दुजाना पर 18 मर्डर और 62 गंभीर अपराधिक मामलों का केस दर्ज है। हत्या, फिरौती, डकैती, जमीन कब्जा और सुपारी लेकर हत्या का गैंग चलाता था। एक और गैंगस्टर सुंदर भाटी जो इस समय जेल में है, दुजाना उसका कट्टर दुश्मन था। भाटी पर दुजाना ने एके 47 से एक बार अटैक किया था। ट्रिपल मर्डर केस में भी दुजाना शामिल था। पश्चिम यूपी के अपराध जगत का दुजाना छोटा शकील टाइप था। हालांकि पश्चिम यूपी में सुंदर भाटी इस वक्त सबसे बड़ा गैंगस्टर है और जेल में है। दुजाना की मौत के बाद अब भाटी गैंग सबसे ताकतवर और मजबूत हो गया।

बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था। उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी। इसी दुजाना गांव का है अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना। पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में इसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!