गंगा इस पार डूबी किशोरी, उस पार डूबे चार युवक





गंगा दशहरा पर मां-बहन संग स्नान करने गई थी किशोरी

बिहार साइड में सेल्फी लेते वक्त डूबे चारों युवक

बलिया। गंगा दशहरा के अवसर पर यूपी के बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर एक 16 वर्षीय किशोरी स्नान करते वक्त डूब गई। इसके बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।इसी दौरान बिहार साइड में भी चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

आपको बता दें कि गंगा दशहरा के दिन रविवार की सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज निवासी अंशु यादव 16 वर्ष पुत्री स्वर्गीय फिरंगी यादव अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने शिवपुर घाट गई हुई थी। जहां वह स्नान करते वक्त गहरे पानी में चली गई। जिससे वह डूब गई।
उधर गंगा उस पार बिहार साइड में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के चार युवक स्नान करते वक्त डूब गए।

बताया जा रहा है कि रामजी 18 वर्ष पुत्र जवाहर, सोनू यादव 20 वर्ष पुत्र विदेशी यादव, रिशु शर्मा 19 वर्ष पुत्र संजय शर्मा, दीपू 17 वर्ष पुत्र रमाशंकर सेल्फी खींचने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना के बाद यूपी और बिहार के साइड में अफरा-तफरी का माहौल घाट पर उत्पन्न हो गया। यूपी-बिहार की पुलिस अपने-अपने साइड में छानबीन में जुटी हुई है।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!