बकरीद : एक-दूसरे के गले मिल दी बधाई





नगर समेत ग्रामीण इलाकों में अकीदत के साथ मनाई गई बकरीद की नमाज

बकरीद के त्योहार पर मस्जिद व ईदगाह पर रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

बलिया। ईद -उल -अजहा (बकरीद) सोमवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने नगर व ग्रामीण
क्षेत्र के मस्जिदों व इबादतगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अता की। तत्पश्चात एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इसके बाद बकरों की कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हो गया। उधर सुरक्षा के मद्देनजर नगर के
मजिस्दों व ईदगाहों पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।

मस्जिदों व ईबादतगाहों पर जगह पाने के लिए पहले पहुंचे

बकरीद पर सुबह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों के पास लोगों का जमावड़ा शुुरू हो गया। सोमवार को मस्जिदों व ईबादतगाहों पर जगह पाने के लिए मुस्लिम बंधु सुबह से ही निकल पड़े। निर्धारित समय तक पूरा मस्जिद व ईदगाह खचाखच भर गया। तय समय पर मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की।

एक साथ सैकड़ों सिर अल्लाह की इबादत में झुके

बकरीद पर्व पर एक साथ सैकड़ों लोगों के सिर अल्लाह के इबादत में झुके। मुस्लिम बंधुओं ने कौम व मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। खुतवा सुुनने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी। नगर के विशुनीपुर स्थित जामा मस्जिद, गुदरी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, राजपूत नेउरी, काजीपुरा, बहेरी, ईदगाह, परमंदापुर मस्जिद में नमाज अता की गई।

नगर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी बकरीद की नमाज पढ़ी गई

नगर क्षेत्र से सटे मिड्ढा, आमडारी, निधरियां, पटखौली आदि मस्जिदों में निर्धारित समय पर बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाल संजय सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के साथ ही खुफिया विभाग की टीम भी सादे वेश में मौजूद रही।

डीएम ने मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं को दी बधाई

उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बकरीद त्योहार के दृष्टिगत विशुनीपुर मस्जिद पहुंचकर नमाज के बाद सभी मुस्लिम बंधुओं को बकरीद की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। यह त्योहार पूरे जनपद में सकुशल संपन्न हो गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीआरओ त्रिभुवन, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी गौरव वर्मा मौजूद रहें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुभाष कुमार द्वारा तीन दिन पहले से सभी मस्जिदों के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र में शहर कोतवाल संजय सिंह अपने पूरे दलबल के साथ भ्रमण करते रहे। इनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक गिरिजा सिंह, चौकी प्रभारी ऑक्टेनगंज, यातायात प्रभारी समर खान, ट्रैफिक व्यवस्था संभाले थे। इस मौके पर अधिवक्ता बिलाल खान, असगर अली, सभासद प्रतिनिधि लकी खान, सभासद दिलशाद अहमद, पूर्व सभासद शकील खान, फरहान खान आदि मौजूद रहे। मौके पर खुफिया विभाग के प्रभारी राजेश कुमार दुबे,विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश यादव मौजूद रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!