हंसराजपुर पेपर लीक मामले में विधायक ने किया बड़ा खुलासा*





*सुभासपा व एनडीए को साजिश के तहत किया जा रहा बदनाम*
गाजीपुर। जिले के जखनियां विधानसभा के विधायक बेदी राम ने पेपर लीक मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को बड़ा खुलासा किया है।
कहा कि मैं एक दलित विधायक हूं। दलित, पिछड़ों की राजनीति करता हूं। सोशल मीडिया पर नीट पेपर लीक, डीप-फेंक वीडियो बनाकर फर्जी तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। विपक्षी पार्टी द्वारा षडयंत्र के तहत कूट रचित सारे झूठे एवं फर्जी वीडियोछं चलाया जा रहा है। यदि मेरा नामने नीट पेपर जांच में आया तो मैं राजनिति से संयास ले लूंगा। पिछले दस वर्षो से किसी पेपर लीक मामले में मेरा नाम नहीं आया है। नीट पेपर लीक में मेरी भूमिका होने का झूठा आरोप लगाने तथा एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की झूठी अफवाह फैलाई गई। नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप की जांच सीबीआई जैसी एजेंसी कर रही है। उसमें अगर कोई मेरी भूमिका साबित हुई तो मैं हर सजा के लिए तैयार हूं। लेकिन जिस तरह के मनगढ़ंत आरोप मुझ पर लगाए गए हैं। वह सिर्फ इसलिए है कि मैं दलित हूँ और विपक्षी पार्टियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरे नेता ओमप्रकाश राजभर को बदनाम किया जा रहा है। यह विपक्षी पार्टियों की साजिश है। सीबीआई की रिपोर्ट बताएगी की नीट परीक्षा पेपर लीक मेरा नाम नहीं हैं। यदि मेरा नाम जांच रिपोर्ट में आया तो मैं राजनिति से सन्यास ले लूंगा।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!