गा रमेश सोनी: गाजीपुर जिले सहित रूरल एरिया में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में सर्द हवाओं के चलते मौसम विभाग लखनऊ ने अगले तीन दिन घने कोहरा की संभावना व्यक्त की है। इसे देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने ठंड, पाला और घने कोहरे से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ठंड, पाला व घने कोहरे से बचने के लिए गर्म व ऊनी स्वेटर, शाल,मफलर, टोपी आदि का प्रयोग करें। बच्चों को अच्छी तरह ढंक कर रखें। बुर्जुगों का विशेष ध्यान रखें। रेडियो सुने, टीवी देखें, स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिये समाचार पत्र पढ़े। पीने, स्नान के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। कोहरे से बचाव के लिए वाहन धीरे चलाएं। डिफादर लगाएं एवं हेलमेट का प्रयोग करें। नारंगी रंग का चेतावनी स्टीकर लगाएं। ताकि घने कोहरे में वाहनों से उचित दूरी बने रहे। किसानों अपने कृषि कार्य दिन में ही पूरा कर लें। पशुओं को ठंड से बचाने एवं निमोनिया, डायरिया, खुरपका व मुंहपका आदि से बचाव का टीकाकरण अवश्य लगवाएं। कहा कि फ्लू, बहती नाक या नाक से खून बहने आदि विभिन्न बीमारियां ठंड में लम्बे समय के कारण बढ़ जाती है। ऐसे लक्षणों के लिए डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। पर्याप्त शारीरिक तापमान का संतुलन बनाएं रखने के लिए स्वस्थ प्रोटीन युक्त आहार, गर्म पेय पदार्थ टी, काफी सूप आदि का सेवन करें। कहा कि ठंड के दिनों में रात में बंद कमरे में अंगीठी जलाने से जहरीली गैस का बनना व दुर्घटना होने का भय रहता है। इससे रात में अंगीठी जलाकर न साएं। खुले आसमान के नीचे न साएं। बच्चों को जलते हुए अलाव के पास अकेला न छोडें। उपयोग के बाद आग को पानी में डालकर अवश्य बुझाएं। घर में पानी गर्म करते समय बच्चों का विशेष ध्यान रखें। कोहरे में वाहन तेजी से ना चलाएं। वाहन के बीच पर्याप्त दूरी बनाकर चलें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!