हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन






बलिया। फेफना कस्बा के सिंहपुर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन मंगलवार को हवन -पूजन व भंडारा के साथ हो गया।मंगलवार को यज्ञाधीश कन्हैया दास महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न किया गया।

देवी देवताओं के नाम से किया गया हवन, पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा

इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम पर हवन किया गया। हवन करने को लेकर शहर के साथ-साथ आस- पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी़। हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।

अंतिम दिन यज्ञ मंडप परिक्रमा को लेकर दिखी उत्सुकता

नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अंतिम दिन यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। नौ दिनों तक चलने वाला श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबा रहा। मंगलवार को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी।

भंडारे में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर-पूरी का महाभोग परोसा

भंडारे में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर- पूरी का महाभोग परोसा गया। यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष राणा विजेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, कारकारिणी सदस्य प्रेमनाथ सिंह, दीलीप सिंह, सीपू सिंह, आशुतोष तिवारी, हरिद्र वर्मा, अभिषेक सिंह, प्रमोद सिंह, सुमित सिंह, मन्नू सिंह सहित अन्य की भूमिका अहम रही।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!