गाजीपुर। लहुरीकाशी के एक लाल ने फिर जनपदवासियों को गौरवान्वित किया है। तेलंगाना राज्य के वारंगल में 15 सितंबर से 19 सितंबर 2021 को आयोजित की जाने वाली 60वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए सौरव यादव को मुख्य कोच चुना गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग लखनऊ के मुख्य कोच सौरव यादव को अब उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा भी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
सौरव हनुमान सिंह इंटर कालेज देवकली के अंग्रेजी प्रवक्ता हरिश्चंद्र यादव के पुत्र हैं। सौरव यादव की प्राथमिक शिक्षा -दीक्षा जिले के देवकली गांव के हनुमान सिंह इंटर कॉलेज से हुई है, सौरव का खेल के प्रति लगाव बचपन के दिनों में ही देखने को मिल गया था। आपने स्कूल स्तर से ही खेलों में अपना परचम लहराना शुरू कर दिया था। सौरव यादव ने कई सारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन से सभी को गौरवान्वित किया |

2010 में बांग्लादेश के ढाका शहर में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में आपने त्रिकूद प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया, इसके बाद इंडोर एशियन चैंपियनशिप 2012 सिंगापुर में आपने कांस्य पदक प्राप्त किया ,वर्ल्ड पुलिस गेम जिसका आयोजन 2009 अमेरिका में हुआ था आपने त्रिकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अन्य तमाम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मैं सौरव यादव ने अपना परचम लहराया है |
सौरव यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन यादव भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलीट है। सुमन यादव भाला फेंक विधा की खिलाड़ी हैं। वह वर्तमान समय में कस्टम विभाग में कार्यरत हैं। सुमन यादव ने कॉमनवेल्थ गेम 2010 दिल्ली में भाला फेंक प्रतियोगिता में आठवां स्थान एशियन ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता 2005 से लेकर 2016 तक आप बेस्ट ऑफ सिक्स में रही। एशियन गेम्स मैं आपकी बेस्ट रैंकिंग छठवीं रही । साउथ एशियन गेम्स में उनका रिकॉर्ड कई वर्षों तक रहा है। दोनों खिलाड़ियों की इस महान उपलब्धि पर गाजीपुर जिले में काफी हर्ष और उल्लास का माहौल है | जिला एथलेटिक संघ के महासचिव डॉ० बुधिराम एवं तकनीकी समिति के चेयरमैन डॉ० रूद्र पाल यादव ,इण्टर कालेज देवकली के प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव, डा० उमेश यादव ,राजेश यादव,अभिमन्यु यादव,रमेश यादव,सोन्हुली के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र यादव,प्रहलाद यादव, पत्रकार अशोक कुशवाहा,नरेन्द्र कुमार मॊर्य ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया हॆ।