जिले के 6115 लाभार्थियों को मिला पक्का छत, कहीं आपका नाम तो नहीं!

बलिया । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 2020-21 व 2021-22 में निर्मित प्रदेश के 5.51 लाख लाभार्थी को आवास पूर्ण होने के बाद चाभी वितरित किया गया। इसमें जिले के 6115 लाभार्थी शामिल है। इस अवधि में जिले में कुल 19915 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें 6115 आवास पूर्ण हो गए हैं।

विकास भवन के एनआईसी कक्ष में 15 लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने आवास की चाभी वितरित किए। इसके अलावा सभी विकास खंड मुख्यालय पर सौ-सौ लाभार्थियों को चाबी दिया गया। इस अवसर पर लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलइडी टीवी के माध्यम से सभी लाभार्थियों को दिखाया गया।

विकास भवन में चाबी वितरण के बाद सीडीओ प्रवीण वर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद गरीब को आवास योजना के अंतर्गत पक्का छत मिले। पूरी पारदर्शी तरीके से इस योजना का संचालन हम सब की प्राथमिकता है। परियोजना निदेशक डीएन दूबे व योजना के लाभार्थी मौजूद थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!