तस्करी के लिए जा रहे 71 कछुए ट्रेन की जनरल बोगी से बरामद

बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता
बलिया। माडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस डाउन लाइन की ट्रेन के जनरल बोगी से कुल 71 जीवित कछुए बुधवार को बरामद कर लिया गया। यह कामयाबी राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम को मिली है।
बता दें कि जीआरपी प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 15050 गोरखपुर -कोलकत्ता एक्सप्रेस जैसे ही यहां पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बोगियों में चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान जनरल बोगी में सीट के नीचे छुपाए गए बोरे और कपडों में बंधे हुए 71 कछुए बरामद किए गए। जिनमें छह बड़े कछुए शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कछुआ से भरे बैग और बोरे लावारिस हालत में बोगी में पड़े हुए थे। जिससे दुर्गंध निकल रही थी। जिसकी कई यात्रियों ने शिकायत की। इस आधार पर इतनी भारी मात्रा में कछुओं की बरामदगी की गई है। बरामद कछुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस बड़ी सफलता में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह, एसआई रमेशचंद्र सिह आदि शामिल रहे। बरामद 71 कछुओं के वन दरोगा एसआई अखंड प्रताप सिंह और वन रक्षक संजीव गुप्ता को सौंप दिया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!