उम्र में बड़ी होने का आरोप लगा पत्नी को घर से निकाला, फिर लगा ली फांसी..

बलिया। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और पत्नी के बीच उम्र को लेकर विवाद शुरू हुआ। पति का आरोप था की रहस्य छुपाकर शादी की गई है। पत्नी हमसे उम्र में एक साल बड़ी है। मामला तूल पकड़ा और पत्नी को घर से निकाल दिया गया। मजबूर पत्नी अपने मायके रहने लगी। जीवन में अत्यधिक तनाव के कारण गुरुवार को विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले मामले की छानबीन कर रही है।
बैरिया तहसील के दीयरांचल (मानगढ़) निवासिनी विवाहिता रीतू कुमारी (20) पुत्री शिवनारायण यादव ने गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे कमरे में लगे बांस की बल्ली में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक रीतू की शादी दस दिसम्बर 2020 को हुई थी। रीतू सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी हरेराम यादव के पुत्र हरेंद्र यादव की पत्नी थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग मोटर साइकिल, सिकड़ी व अन्य दहेज के समान के लिए प्रताड़ित करने लगे। कई बार इसमें पुलिस ने पंचायत भी किया। लेकिन रीतू के पति हरेंद्र यादव ने यह कहते हुए उसे रखने से मना कर दिया कि मेरी पत्नी उम्र में हमसे एक साल बड़ी है।इसे लेकर रीतू मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पिछले मई 2021 में रीतू को मायके भेज दिया। तब से वह मायके में ही थी। कुछ दिन पूर्व रीतू के चाचा पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव के मोबाइल पर फोन कर पति हरेंद्र यादव ने पत्नी से बात की। कहा तुम हमारे यहां आना मत, यहां खुश नही रहोगी। इससे परेशान रीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के चाचा पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव ने पति पति के साथ ही ससुर हरेराम यादव, सास कलावती देवी, ननद गीता यादव व देवर अरुण यादव के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर रेवती थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!