अजय राय मुन्ना की पदयात्रा आज, गौरी भईया की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण…

बलिया। आम आदमी पार्टी के नेता अजय राय मुन्ना की गांधीगिरी इन दिनों चर्चा में है। बहुत तेजी से आम लोगों के करीब आते जा रहे मुन्ना ने कहा कि राजनीति में कदम रखने से पहले भी गौरी भईया को वह अपना आदर्श मानते थें। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही कामयाबी संभव है। विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरने से पहले मंजित तक पहुंचने के लिए उनका आशीर्वाद जरूरी है।
देखा जाए तो आप नेता अजय राय मुन्ना पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और लोगों तक पहुंचने के लिए नित्य नया प्रयोग करते हैं। इस बार वह सादगी के प्रतीक तथा राजनीति के महायोद्धा रहे गौरी भईया के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे। इसके लिए बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ हैबतपुर गांव से एक पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा माल्देपुरमोड, खोरीपाकड़, दरामपुर, नसीराबाद से होते हुए सागरपाली गौरी भैया के स्मारक स्थल तक पहुंचेगी। वहां उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर वहां एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोग आप पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, महिला संगठन की उत्तर प्रदेश सचिव ऊषा राय, महिला जिला अध्यक्ष मीरा पांडेय, आप की वरिष्ठ नेत्री कृष्णा मिश्र, आप के सचिव सोमनाथ सिंह, नगर सचिव अशोक कुमार, विक्रम अंबेडकर, जिला महासचिव राजेश सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल होंगे। पदाधिकारियों के साथ ही ग्राम सभा हैबतपुर निवासी मृत्युंजय राय, ओमप्रकाश राय, माल्देपुर निवासी सीताराम, मुन्ना राम, लल्लू, छोटू राय, विनोद प्रधान, बृजेश राय, कमला शंकर राय, विजय शंकर राय, रणविजय आदि लोग मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!