गैंगेस्टर माफिया विशम्भर यादव की लखनऊ में 01 करोड़ 43 लाख की संपत्ति को कुर्क


.

डीएम के आदेश पर प्रशासन ने की लखनऊ में कार्रवाई

एक साल पहले बलिया में दो करोड़ से ऊपर की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
बलिया। जिला प्रशासन एवं पुलिस ने गैंगेस्टर माफिया विशम्भर यादव की लखनऊ स्थित 01 करोड़ 43 लाख की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शनिवार क़ो की। जबकि बलिया में स्थित सम्पत्ति को पूर्व में कुर्क करायी जा चुकी है ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के विरूद्ध अभियान के क्रम में डीएम द्वारा संपत्ति कुर्क किए जाने का आदेश मिलते ही पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमों में 14(1) की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना कोतवाली में गैंगेस्टर के अभियुक्त/माफिया विशम्भर यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बलिया की लखनऊ के थाना चिनहट व गोमतीनगर में सम्पत्ति पाए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ को पत्र के माध्यम से उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए सहयोग और आदेश की कांपी भेजी गई।
लखनऊ के थाना चिनहट व गोमतीनगर में संपत्ति पाए जाने पर उक्त सम्पत्ति (मकान) को लखनऊ जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कुर्क कराया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 43 लाख रू0 है ।
बता दें कि गैंग लीडर विशंभर ने संगठित तरीके से हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व अन्य अपराध के बल पर चल और अचल संपत्तियां अर्जित की हैं। उसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अतिरिक्त बलिया के विभिन्न थानों और लखनऊ को मिलाकर कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं ।
इनसेट…
मिंटू सिंह हत्याकांड में विशंभर था शामिल
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने दाह संस्कार में शामिल होने बाइक से जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हो गया था।
….
गैंगेस्टर विशम्भर यादव का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-190/20 धारा 302/307/120बी भादवि थाना कोतवाली बलिया
2. मु0अ0सं0-337/20 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया
3. मु0अ0सं0-411/07 धारा 386/504/506 भादवि थाना कोतवाली बलिया
4. मु0अ0सं0- 33/08 धारा 395/397/323/504/506/482 भादवि थाना बांसडीहरोड बलिया
5. मु0अ0सं0- 80/08 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना बांसडीह रोड बलिया
6. मु0अ0सं0-129/08 धारा 147/323/504/506/427 भादवि थाना बांसडीहरोड बलिया
7. मु0अ0सं0- 37/11 धारा 323 भादवि थाना बांसडीह रोड बलिया।
8. मु0अ0सं0- 622/14 धारा 147/148/149/307/452/504 भादवि थाना बांसडीहरोड बलिया।
9. मु0अ0सं0- 101/14 धारा 392/323/506 भादवि थाना बांसडीहरोड बलिया।
10. मु0अ0सं0- 660/15 धारा 147/323/506 भादवि थाना बांसडीहरोड बलिया।
11. मु0अ0सं0-665/14 धारा 147/353 भादवि व लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम थाना बांसडीह रोड बलिया।
12. NCR NO-22/15 धारा 323/504/506 भादवि थाना बांसडीहरोड बलिया।
13. मु0अ0सं0- 417/17 धारा 307 भादवि थाना गोसाईगंज, लखनऊ।
14. मु0अ0सं0- 230/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!