चौथे बड़े मंगलवार को हनुमान मन्दिर पर भंडारे का आयोजन*

बलिया/नगरा। सनातन परम्पराओं को कायम रखते हुए ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगल के पावन अवसर पर बाजार स्थित हनुमान मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बाजार सहित आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं सहित महिला पुरुष राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का शुभारम्भ आयोजक रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर फीता काटकर तथा अपने हाथों से प्रसाद का वितरण कर किया। भंडारे में प्रसाद पाने के लिए शाम तक लोग बड़ी तादात में उमड़े रहे। इससे पहले भंडारे के आयोजक पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश द्वारा विधि विधान के साथ हनुमान जी का पूजन -अर्चन किया गया। तत्पश्चात दर्जनों व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। प्रसाद ने श्रद्धालुओं ने विविध व्यंजनों का आनंद लिया। पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने इस मौके पर कहा कि ईश्वर में मेरी आस्था हमेशा से रही है। नगरा में पहली बार ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया है। महाबली की कृपा से हर साल यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। इस मौके पर राम जी मद्धेशिया, दीपक कुमार, हिमेश प्रकाश, सभासद कृष्णा कुशवाहा, मुंशी यादव, पप्पू कुरैशी, लाल बहादुर सिंह,अमरेन्द्र सोनी, संतोष पाण्डेय, राजेश पांडेय,रामायण ठाकुर, पवन जायसवाल, संजय सिंह, ओम जायसवाल, राहुल ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!