उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर जीत हासिल कर रही भाजपा : डिप्टी सीएम ब्रजेश






बलिया। घोसी से एनडीए प्रतयाशी अरविंद राजभर के समर्थन में रसड़ा स्थित नसीरपुर गांव में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि छठे चरण के मतदान में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए जा रहे हैं। यहां छठें चरण के मतदान में यह स्थितियां बन रही है कि सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।
कहा कि प्रथम चरण से लेकर सातवें चरण के मतदान का अगर आकलन करें तो भारतीय जनता पार्टी सातवें चरण तक उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। ऐसा हम लोगों ने भ्रमण करके देखा है। वहीं मुस्लिम आरक्षण पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है। जिसके कारण हम एकतरफा प्रचंड बहुमत के साथ जीत रहे है।
उन्होंने विपक्ष व सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग डिरेल्ड, दिग्भ्रमित है। जबकि अखिलेश यादव गुंडों के समर्थक टीम के अगुआ हैं। उनका ही मंच टूट जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी 80 की 80 सीटें जीतेगी। उन्होंने अरविंद राजभर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर कौशलेंद्र गिरी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!