कृषि यंत्रों एवं अनुदान के लिए 25 से प्रारंभ होगी बुकिंग



बलिया। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राप रेजिड्यू (सीआरएम) योजनान्तर्गत कृषि यन्त्रों यथा सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (सुपर एसएमएस), हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, श्रब मास्टर, पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एमबी प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्राप रीपर, स्ट्रा रेक, रीपर कम बाइण्डर (कृषि विभाग द्वारा इम्पैनल्ड कम्पनियों के अधिकृत विक्रेता से क्रय करना अनिवार्य होगा।) पर अनुदान देय है। फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर 80 प्रतिशत तक अनुदान रू0. 05 से 15 लाख तक की परियोजना लागत पर अधिकतम दो लाख का अनुदान देय है।
फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए कृषक उत्पादक संघ (एफ0पी0ओ0), सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत लाभार्थी होंगे।

जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि अपनी आवश्यकता अनुसार उपरोक्त चिन्हित कृषि यंत्रों में से कोई भी एक अथवा एक से अधिक कृषि यन्त्र विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना के पोर्टल- www.upagriculture.com पर ’’अनुदान पर कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग करें’’ लिंक पर क्लिक कर बुकिंग करना होगा। आनलाइन टोकन बुकिंग की सुविधा 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ की जाएगी।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!