भीषण आग के कारण दस बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख





बलिया। रसड़ा विकास खंड के दो अलग-अलग गांव में आग लगने से लगभग 10 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। रसड़ा कोतवाली के अमहर पट्टी दक्षिण गैस एजेंसी गोदाम के पास खेत में खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। जिससे छह बीघा से अधिक खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
बता दें कि आज सुबह से ही तेज धूप के साथ जबरदस्त पछुंआ हवा व लू चलने लगी। इस बीच अमहर पट्टी दक्षिण गांव निवासी ननकू राम व रवींद्र चौरसिया की 22 मंडा खड़ी फसल, चंद्रिका चौहान का सात मंडा, रवींद्र चौरसिया का 12 मंडा मुरली तिवारी का 15 मंडा सहित अन्य लोगों का छह बीघा से अधिक खड़ी फसल अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। अन्यथा आस-पास कई खड़ी फसल को आग अपने चपेट में ले लेती।
इसी क्रम में रसड़ा विकास खंड के परसियां गांव में आज दोपहर खेत के पास काली मंदिर में पूजा के बाद निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी फसल को अपने जद में ले लिया। इससे लगभग चार बीघा खड़ी फसल जल गई।
बताते चलें की रसड़ा विकास खंड के परसियां गांव निवासी सुरेंद्र यादव का दो बीघा, फूल बदन राम छह मंडा, मुरारी 25 बोझा, जो खेत में काटकर बोझा बांध कर रखे हुए थे। भुवाल का चार मंडा खड़ी फसल दोपहर में जलकर राख हो गई। खेत के समीप काली माई के मंदिर में महिलाएं रामनवमी की पूजा करने गई थी। मंदिर से निकली चिंगारी तेज हवाओं के कारण शोला बन गई और खेत में भीषण आग पकड़ लिया। जिसमें फसल जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन प्रभारी निरीक्षक शिक्षित त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच गए। तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया, ऐसा नहीं होता तो आज इलाके में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!