दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। विद्यार्थियों के अंदर निहित प्रतिभा को मंच मिले, इसी उद्देश्य से विवि परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नृत्य द्वारा माँ शारदे की वंदना से हुआ। जिसे गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की छात्रा अंजलि, ईशा, राधा, सृष्टि, लवली, प्रीति, पायल, अमृता, ज्योत्सना, पलक एवं शुभि ने प्रस्तुत किया। जेएनसीयू के छात्र काशी ठाकुर ने ‘ कर ले भजन तू’ भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया। ‘महिषासुर मर्दिनी’ गीत पर टी डी कालेज की छात्राओं लकी भूषण, पूजा, प्रांजलि, अंजलि एवं तृप्ति ने प्रस्तुत किया। पुनः गुलाब देवी की छात्राओं ईशा, अंजलि, सृष्टि ने ‘ ए री सखी मंगल गाओ री’ पर मन को मोहने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। जेएनसीयू के छात्र ‘काहें तेरी अँखियों में पानी’ गीत प्रस्तुत कर सबको रससिक्त कर दिया। टी डी कालेज के छात्रों आनंद, सूरज, शिवम, अमित, देवेशमणि ने कव्वाली प्रस्तुत कर सबको आनंदमग्न कर दिया।


गुलाब देवी महाविद्यालय की छात्राओं अंजलि, ईशा और सोनी ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। परिसर के छात्र संजीव कुमार यादव की कथक प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. संतोष सिंह ने, धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. अजय चौबे ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव रहीं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!