*पीएसी के रिटायर्ड सूबेदार की ट्रेन में मिली लाश, मचा हड़कंप*





*स्टेशन मास्टर की सूचना पर एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जांच में जुटी पुलिस*
गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत जखनियां रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया। जब वाराणसी से मऊ जा रही डेमू ट्रेन में पीएसी के रिटायर्ड सूबेदार सुरेंद्र तिवारी (75) अचेतावस्था में पड़े हुए थे।यात्रियों ने सादात स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसके बाद सादात स्टेशन मास्टर ने तत्काल 108 एंबुलेंस को इसकी जानकारी दी। दोपहर बाद 12:40 बजे एंबुलेंस चालक विनोद कुशवाहा जखनियां रेलवे स्टेशन पहुंचे और डेमू ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर स्ट्रेचर से नीचे उतारकर अचेत सुरेंद्र तिवारी को
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
व्यक्ति के आईडी प्रूफ से बुजुर्ग रिटायर्ड पीएसी अधिकारी की पहचान हुई। उनके पास मिली एक मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर तत्काल मृतक की बहू सुमन तिवारी और अभय प्रताप सिंह ने पहुंचकर रोने- बिलखने लगे। मृतक की बहू सुमन तिवारी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे सुरेंद्र तिवारी वाराणसी के सारनाथ स्थित अपने बड़े बेटे के मकान पर दो दिन पूर्व पहुंचे थे और सुबह 7:00 बजे चाय पीकर वाराणसी कैंट स्टेशन से अपने पुश्तैनी घर बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के मूरा मनिहार तिवारी गांव जाने के लिए चले, लेकिन उनकी मौत ट्रेन में कैसे हुई यह किसी को पता नहीं है ? मृतक के तीन लड़कियां एक लड़के हैं तथा दो लड़कों को गोद ले रखें हैं।

तत्काल मौके पर भुड़कुड़ा पीआरवी पुलिस ने पहुंचकर शिनाख्त किया। इस दौरान औड़िहार जंक्शन की जीआरपी थाने के एसआई विश्व दीपक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सिलसिले में जीआरपी विश्व दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर रिटायर्ड पीएसी सूबेदार की मौत का कारण क्या है ?





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!