सज गई राखी व मिठाई की दुकानें, बढ़ी चहलकदमी





बलिया। रक्षाबंधन का पर्व 30/31 अगस्त को मनाया जाएगा। यह पर्व अधिकांश लोग 30 की रात्रि व 31 की सुबह मना रहे हैं। इसे लेकर नगर व ग्रामीण
क्षेत्र के बाजारों में राखी, मिठाई व गिफ्ट की दुकानें सजकर तैयार हैं। राखी की दुकानों पर
बिक्री बढ़ गई है। जिससे राखी दुकानदारों के चेहरे खिलखिला उठे।
उधर मिठाई और गिफ्ट की दुकानें भी सजकर तैयार हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही है। इस बार भी सूखे मिठाइयों की डिमांड ज्यादे देखी जा रही है। बहनों को देने के लिए गिफ्ट की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही।

बता दें कि रक्षा बंधन का पर्व 30 व 31 को है। बहन अपने-अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। उधर भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए कुछ खास तैयारी करते दिखे और वह भी खासे दिन का इंतजार कर रहे हैं। इस बार रक्षासूत्र, धागा, स्टोन व नग के साथ ही स्पाइडरमैन,
छोटा भीम, मोटू- पतलू आदि की राखियां बाजारों में बिक रही है। जबकि चाइनीज राखियां नदारद रही।

रविवार को बहनों ने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखि बांधने के लिए राखियों की खरीददारी की। भाइयों ने बहनों को उपहार देने के लिए गिफ्ट की खरीददारी की। इससे दुकानदारों के चेहरे खिलखिला उठे। इस बार सूखे मिठाइयों की डिमांड अधिक रही। सुरक्षा के मद्देनजर बजारों में पुलिस चक्रमण करती रही।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!