13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ पीजी कालेज मैदान में डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

गाजीपुर। आयोग के निर्देश पर 13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ पीजी कालेज गोराबाजार मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों को मतदान के प्रति शपत दिलाई।तत्पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिए गए संदेश को एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया गया। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। इसका अवलोकन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए शेल्फी प्वाइन्ट पर फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ एंव वोटर आईडी कार्ड दिया गया।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था।

हम 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं के भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्त मताधिकार सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराते हुए लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मे भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा आपका वोट है, अपने वोट का उपयोग अवश्य करें, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे। उन्होंने कहा हार जीत में एक व्यक्ति के वोट की भी भागीदारी हो सकती है ,आपके वोट पर ही किसी की हार जीत निश्चित हो इसलिए वोट अवश्य डालें और वोट डालने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा देश एक लोक तांत्रिक गणराज्य है और लोकतंत्र में जनता की ताकत उसकी मतों से आकी जाती है। मतों से देश का भविष्य सुनिश्चत होता है। मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतात्रिक देश है। हमें अगर वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है, जिससे हम विकास करा सकते हैं तथा अपने देश को विकसित कर सकते हैं एवं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं

तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट आपकी ताकत है। क्षणिक लालच में आकर अपने मताधिकार का दुरुपयोग ना करें आपके वोट से एक अच्छी सरकार चुनी जाती है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगज जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा 100 एंव 200 मीटर की बालक/बालिका दौड़ का आयोजन किया गया।

जिसमें दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस मे प्रमोद कुमार बिन्द प्रथम स्थान, रवि यादव द्वितीय एंव मनोज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक/बालिका दौड़ में अमित यादव प्रथम स्थान, साजिद अली द्वितीय, गौरव कुमार तृतीय एवं बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, प्रीति साहनी द्वितीय एवं पूजा बिन्द तृतीय स्थान पर रही वही 200

मीटर बालक वर्ग दौड़ में अमित यादव प्रथम, राहुल यादव द्वितीय एवं अंकित तृतीय स्थान पर रहे तथा 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रीति कुमारी प्रथम, प्रीति साहनी द्वितीय एवं पूजा बिन्द तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति यादव एवं प्रीति विश्वकर्मा प्रथम स्थान, निशू एंव अंकिता विश्वकर्मा द्वितीय स्थान एंव अनन्या राय , अर्पित…

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!