निकाय चुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 44. 52% पड़े मत




डीएम और एसपी ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

Ghazipur। जिले के तीन नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतों में बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे से आरंभ हुआ। मत प्रतिशत पर एक नजर डालें तो पूर्वाह्न नौ बजे सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कुल 7.79% वोट पड़े एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चलता रहा। द्वितीय चरण का मतदान पूर्वाह्न 11:00 बजे कुल 21.03 प्रतिशत तक पड़ा।
इस दौरान दोपहर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर पहुंचे। इसके तहत नगर पालिका मुहम्मदाबाद के मतदान केंद्रों के पोलिंग बूथ स0 3, 4,, 6, 7, 11, 12, 16, 17, 19, 20, 23, 29, 33 व 34 का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आल्हा अफसरों की देखरेख में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा। दोपहर बाद एक बजे तक कुल 34.13 प्रतिशत तक मत पड़े। इसी क्रम में तीन बजे तक कुल 44.52 प्रतिशत तक मत पड़े।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष और पारदर्शिता ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पालिका परिषद गाजीपुर के मतदान केंद्र एमएच इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या पर कन्ट्रोल रूम -0548-2221303, 2226100 एवं मोबाइल नंबर-9555050448 पर तत्काल सूचना प्राप्त कर समस्या का समाधान त्वरित करने की व्यवस्था की गई थी।

आला अफसरों ने नगर पंचायत बहादुरगंज गाजीपुर के मतदान केंद्रों के बूथ संख्या 3, 4, 12, 13, 17, 18, 22, 23 का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिए। अब मतदान संपन्न होने वाला है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सकुशल एवं निष्पक्ष मतदान कराने में जी जान से जुटे हुए हैं।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!