अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन..

मनियर/बलिया। मनियर इंटर कालेज के मनोरंजन हाल में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनियर इकाई की नई कार्यकारणी के चुनाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिक्षक कार्यकर्ता एवं जनपद इकाई के विशेष आमंत्रित सदस्य हरेंद्र मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत कराई।चुनाव में नगर अध्यक्ष शिक्षक वीरेंद्र सिंह, मंत्री रोहित, उपाध्यक्ष चंदन तिवारी ,सह मंत्री गण देवेंद्र उपाध्याय, सूर्य प्रताप सिंह ,सोनू गुप्ता ,रोहित गुप्ता ,एस एफ डी प्रमुख आशु सिंह, सह एस एफ डी प्रमुख हिमांशु राय ,सह एसएफएस राज मिश्रा ,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख मोनू गिरि ,सोशल मीडिया प्रमुख आयुष खरवार,सह सोशल मीडिया प्रमुख निहाल उपाध्याय ,कार्यकारिणी सदस्य विकास चौहान, रंजन कुमार ,सत्यम राय ,मोनू सिंह ,अनुराग शर्मा को चुना गया जिसकी घोषणा कि गयी ।इस मौके पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने जो भी मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं विद्यार्थी परिषद के छात्र संगठनों के साथ मिलजुल कर पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा मुख्य अतिथि हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित में कार्य करने वाला संगठन है। छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। इस संगठन का नारा है ज्ञान. शील और एकता ।इसमें अनुशासित छात्र सदस्य होते हैं जो परिवार सहित राष्ट्रहित में कार्य करते हैं। विभाग संगठन मंत्री मनीष जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में चालीस लाख छात्र एकता बनाए रखते हैं ।जब जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारा लगा तो विद्यार्थी परिषद के विरोध पर देश विरोधी नारे लगने बंद हो गए।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!