स्थापना दिवस : वाणिज्य कर विभाग तथा टैक्स बार एसोसिएशन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच



वाणिज्य कर विभाग ने आठ रनों से मैच जीता

बलिया। वाणिज्य कर विभाग के स्थापना दिवस पर रविवार को वाणिज्य कर विभाग तथा टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से एक सौहार्दपूर्ण मैच सिविल लाइन बलिया स्टेडियम में खेला गया। जिसमें वाणिज्य कर विभाग की तरफ से डिप्टी कमिश्नर सुरेंद्र बहादुर ने कप्तानी की कमान संभाली तथा दूसरी तरफ टैक्स बार एसोसिएशन बलिया अध्यक्ष प्रदीप वर्मा एडवोकेट ने कप्तानी का कमान संभाला। दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ। टॉस वाणिज्य कर विभाग ने जीतकर पहले बैटिंग करने की घोषणा की। जिसमें वाणिज्य कर विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन का कुल लक्ष्य दिया। उसके बाद अधिवक्ता टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। इस प्रकार रोमांचक मुकाबले में वाणिज्य कर विभाग की टीम आठ रनों से विजई घोषित हुई। वाणिज्य कर विभाग के तरफ से कप्तान सुरेंद्र बहादुर द्वारा नाबाद 65 रन बनाया गया।

जिनको मैन आफ द मैच घोषित किया गया। साथ ही अच्छी फील्डिंग के लिए अरविंद कुमार को मैंन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बैटिंग के लिए राकेश सिंह को मेडल दिया गया। बेस्ट कैच पकड़ने के लिए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रियाजुद्दीन को शील्ड प्रदान किया गया। इस प्रकार बार और बेंच के तरफ से एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मैच का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से डिप्टी कमिश्नर बजरंगी यादव, असिस्टेंट कमिश्नर विवेक कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर रामकुमार यादव, टैक्स बार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा तथा सभी अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सौहार्दपूर्ण मैच 26 जनवरी और 15 अगस्त को भी होने चाहिए। जिससे एकता और भाईचारे का मजबूत सामंजस्य बनेगा।

अंत में डिप्टी कमिश्नर बजरंगी यादव ने सभी को धन्यवाद और बधाई देते हुए मैच के समापन की घोषणा की। मैच वरिष्ठ अधिवक्ता बद्रीनाथ पांडेय, प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू जी, विनोद वर्मा, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, संजय सिंह, शहनाज अख्तर, उजागर राम, राम सकल राम, पंकज कुमार, नितिन कुमार, संजय कुमार, राकेश सिंह, सनाउल्लाह अंसारी, देश दीपक गुप्ता तथा विभाग के बहुत सारे कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!