चोरी करने जा रहे चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार





पकड़े गए लोगों के पास से चार असलहा व आठ कारतूस बरामद

एसओजी व सुखपुरा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

वाराणसी के गोयिठहां में गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी को भी लूटने का किया था प्रयास

बलिया। जनपद की एसओजी, सर्विलांस और सुखपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर आसन -नकहरा मार्ग के पास चोरी व लूट करने वाले गिरोह के अभियुक्त सतीश सैनी पुत्र मुन्ना ग्राम गोठौली थाना बांसडीहरोड जिला बलिया, रुदल नट पुत्र तुफानी निवासी नकहरा थाना गड़वार बलिया, प्रदीप उर्फ गोलू राम पुत्र परमहंस निवासी पहेसर थाना पकड़ी बलिया तथा रवि चौरसिया पुत्र राजेश निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा बलिया को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार तमंचा, छह कारतूस, दो लोहे की राड और एक पिलास बरामद किया।
पूछताछ में अभियुक्त सतीश सैनी ने बताया कि हम लोग हमेशा एक साथ नहीं रहते हैं। जब कोई घटना करनी होती है, तो एक दूसरे से मोबाइल से बात करके इकट्ठा हो जाते हैं। घटना के बाद फिर अलग-अलग चले जाते हैं। बताया कि नौ नवंबर को जीराबस्ती में बंधन बैंक के कर्मचारी से 1,35,000 नकद ममता शर्मा निवासी जीराबस्ती के सहयोग से अपने साथी सचिन रावत, मनोज यादव तथा अफरोज उर्फ कल्लू को बुलाकर घटना को अंजाम दिया था। घटना के पश्चात हम लोग गाजीपुर चले गए और वहां पर उक्त रुपये आपस में बांट लिया था। हम लोगों की योजना बड़ी घटनाए करके ज्यादा पैसे कमाने की थी। इसलिए हम लोग कई योजनाएं बनाए है। सतीश सैनी ने बताया कि मैं और रवि ज्यादातर एक साथ ही रहते हैं। साहब मेरी बहन की शादी पैसे के अभाव में टूट गई तथा मेरे ऊपर तेरह मुकदमे भी है। जिसमें काफी जमानतदारों को पैसा देना है। इसलिए हम सोचे कि बड़ी घटनाएं करके पैसा कमा लें। इन सब के लिए मैं अपने व रवि के मोबाइल से प्रदीप से जनवरी के लास्ट में बात किया तो प्रदीप उर्फ गोलू ने बताया कि दो . तीन आसान काम हैए जहां से काफी पैसे मिल सकता है। गोलू फोन पर ही बताया कि जामए रसड़ा में समूह वाले से लूट करने पर एक से डेढ लाख रुपाया मिलेगा तथा बसंतपुर पोस्ट ऑफिस से किसी भी दिन पांच लाख लूटा जा सकता है। नूरपुर में भी एक समूह वाला है वह सोने की चैन पहने रहता है। वहां से भी एक से डेढ़ लाख रुपाया मिल जाएगा। इस बारे में मैं रुदल नट से प्रदीप को अपने फोन से बात करवाया तो पूरी बात सुन कर रुदल नट बोला ठीक है मैं राजी हूं और एक काम मैं भी देखा हूं।सुखपुरा में एक सोनार की दुकान है जहां 50 लाख तक का माल मिल सकता है। यह बहुत आसान है। इसी घटना को करने हमलोग जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिया। इसके अलावा मेरा दोस्त सचिन रावत जो वाराणसी का रहने वाला है। जिसको मैं उसके मोबाईल पर कॉल किया था तो वह बोला कि भलुई में मुन्ना राजभर की हत्या करनी है। तुम पिस्टल खरीद लो और दो.तीन लोगों को तैयार कर लो। मैं भी आ जाऊँगा और मिलकर काम कर लिया जाएगा। इसमें काफी पैसा मिलेगा तो मैं राजी हो गया। आज चोरी करने के बाद मिलने वाले हिस्से से 02 पिस्टल हम लोग खरीदते और सभी योजनाबद्ध लूट और भलुही में हत्या करते। तुम लोग ऐसी कौन सी घटना किए हो।जिसमें जेल नहीं गए हो। सतीश सैनी ने बताया कि मनोहर यादव पुत्र लखन सिंह यादव यादव निबॉडी खावपुर सपही थाना कोतवाली गाजीपुर का रहने वाला है। वह हम लोगों का मित्र है जो बनारस में पाण्डेयपुर चौराहा के पास किराए के कमरे में रहता है। मनोहर यादव से हम लोगों की मुलाकात अफरोज उर्फ कल्लू के घर गाजीपुर में हुआ थाए जहां पर आदित्य यादव उर्फ मनोज यादव पुत्र बाबू लाल यादव निवासी कटघरवा थाना सिकारपुर पश्चिम चम्पारण बिहारए सचिन रावत उर्फ बीरेन्द्र जो जौनपुर का रहने वाला है भी मौजूद था। वही पर मनोहर यादव ने हम लोगों को बताया कि बनारस के गोयिठहां में गुटखा की फैक्ट्री है। जिसमें आए दिन काफी मात्रा में कैश रुपया आता है। जिसमे मेरे कुछ परिचित गार्ड की नौकरी करते है। हम लोग गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी लूटने की योजना बनाए है। तुम लोग भी आ जाना जो मिलेगा हम लोग बराबर.बराबर बॉट लेंगे। तब मैं अपने दोस्त सचिन रावत उर्फ बीरेन्द्र के साथ चार दिसम्बर 2023 को वाराणसी पहुँच कर पांच दिसम्बर 2023 को हम सभी लोग मिलकर अलग.अलग मोटरसाईकिल से घटना को अंजाम दिया था। घटना में सफलता नहीं मिली तो मैं अपने दोस्त सचिन के साथ जौनपुर चला आया और उसी समय में और सचिन मनोहर को बोल दिया था कि हम लोगों का कही भी किसी से नाम मत लेना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पकड़े गए चारों लुटेरों के विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ले भेजा गया।






Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!