गाजीपुर : 57 किलोभार वर्ग में शेषनाथ यादव ने जीता स्वर्ण पदक

*सत्यम पुत्र शंभूनाथ ने भी 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया*

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 28 से 30 अप्रैल को गाजियाबाद में खेतान वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित किया गया। जिसमें जिले से शेषनाथ यादव (57) किलोभार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा उसका भतीजा सत्यम यादव पुत्र शंभूनाथ यादव 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर गाजीपुर का नाम रोशन किया। शेषनाथ यादव चार साल बाद रिंग में उतरे और अपनी रण कौशल दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। अब तक इन्होंने गाजीपुर के विभिन्न स्कूलों में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जूडो, कराटे योगा, बॉक्सिंग, ताइकांडो मिक्स मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दे चुके हैं।
.


.

.

.

अपने एनजीओ मां शारदा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से लगभग 20000 बच्चियों को आत्मनिर्भर बना चुके हैं। शेषनाथ यादव मोहम्मदाबाद ब्लाक के हाटा गांव निवासी हैं निवासी है। इनके पिता शिव बदन यादव किसान हैं। अपने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया इनकी खोज छविनाथ यादव भीम मोहम्मदाबाद में जूडो कराटे मार्शल आर्ट क्लास चलाते हैं, इनके देखरेख में यह उपलब्धि हासिल की।
.
.
.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!