शत प्रतिशत श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए- सीडीओ

बलिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा गणेश सिंह ने बताया है कि एक अगस्त 2022 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि लक्ष्य का शत-प्रतिशत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए।उपरोक्त के क्रम में विशेष अभियान चलाकर 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड सीएससी के माध्यम से बनया जा रहा है। जिसके द्वारा श्रमिक कामगार भाई अपना पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर नजदीकी सीएससी केन्द्र पर जाकर गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही पांच अगस्त से राशन वितरण के साथ कोटेदार के यहाँ विशेष रुप से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा।बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं सीएससी हेड द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!