बलिया के 98 गांवों से होकर गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, जानें….


बलिया। बलिया को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने के बाद अब इसके निर्माण के लिए कवायद तेज कर दी गई है। गाजीपुर से मांझीघाट तक बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए एनएचएआई ने जमीन अधिग्रहण के लिए जिले के दो तहसीलों के कुल 98 गांवों को शामिल किया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे कुल चार तहसीलों से होकर गुजरेगा जिसमें गाजीपुर सदर, मोहम्दाबाद, बलिया सदर व बैरिया तहसील शामिल है। बताया गया है कि बलिया के कुल 98 गांवों से होकर ये एक्सप्रेस-वे निकलेगा।
इसके निर्माण के लिए जिले में किसानों से लगभग 765 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दोनों तहसीलों से भूमि की पैमाइश कराकर खसरे आदि के आधार पर रिपोर्ट बनाकर इसे एनएचएआई को भेज दिया गया है। रिपोर्ट की स्वीकृति के बाद अब किसानों से जमीन की खरीद शुरू करा दी जाएगी। मांझीघाट पर जयप्रभा सेतु से सटे एक और टू लेन का पुल बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण और कंस्ट्रक्शन पर पांच हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इन प्रमुख गांवों से निकलेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

बताया गया है कि सदर तहसील के शाहपुर, लकौरा, बढ़वलिया, हरदत्तपुर, टिकारी, बशरतपुर, हैबतपुर, खोरीपाकड़, सर्फुदीदनपुर, माल्देपुर, विजयीपुर, बनकटा, कंसपुर, मोहनछपरा, नगवां, भेलसर, भीमपट्टी, कछुवा खास, मुड़ाडीहस लाखपुर, बेलहरी, दुधैला, रघुनाथपुर, दिघार समेत 72 गांव शामिल हैं। वहीं बैरिया तहसील के कंचनपुर, रामपुर, छेड़ीडीह, नकागांव, बलिहार, दयाछपार, दलपतपुर, जगदेवा, टेंगरहीं, सोनबरसा, इब्राहिमाबाद उपरवार, चांददीयर समेत 16 गांव शामिल हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!