पीएम के “मन की बात” के ऐतिहासिक 100वें संस्करण को नगर निकायों के सभी वार्डों में सुना गया





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के ऐतिहासिक 100वें संस्करण को भाजपा द्वारा जिले के सभी बूथों तथा नगर निकाय के सभी वार्डों में एलईडी, टीवी, मोबाइल, रेडियो सहित विभिन्न संसाधनों के माध्यम से सुना गया। महामंत्री प्रवीण सिंह तथा उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह नगर के विवेकानंद कालोनी के बूथ संख्या 213 पर बूथ समिति सदस्यों के साथ उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन कि बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर रामेश्वर तिवारी, शुभम विश्वकर्मा, सुधीर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

जखनियां विधानसभा के बरहट बूथ पर पीएम के 100वें एपीसोड को सुना
गाजीपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा के बरहट बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें एपीसोड को सुना तथा कहा कि देश कि जनता के भावनाओं से जुड़कर उनसे व्यक्तिगत हृदय स्पर्शी लगाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विलक्षणता का द्योतक है।
इनके तेज और बल पर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी तथा देश विश्व शिखर पर स्थापित होने कि ओर अग्रसर है। इस अवसर पर ओमकार सिंह, जगदीश सिंह, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।


आजाद नगर में भी पीएम के मन की बात को लोगों ने सुना

गाजीपुर। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने नगर पंचायत जंगीपुर के वार्ड संख्या नौ आजाद नगर में रामशीष कुशवाहा के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना, जहाँ रंजीत कुमार राम, गिरिश पांडेय, रोहित कुमार गुप्ता, रामाशीष कुशवाहा, हरि कुशवाहा, असद मंसूरी, मनिष सिसोदिया,अशोक विश्वकर्मा, नन्दलाल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
जंगीपुर के वार्ड संख्या 5 मे भाजपा सभासद प्रत्याशी विनोद वर्मा के आवास पर वार्ड प्रभारी, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के साथ श्यामबली मद्धेशिया, दिनेश वर्मा, अभिषेक मद्धेशिया, भरत वर्मा, कमलेश कश्यप और कृष्णा गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
नगर पंचायत जंगीपुर वार्ड संख्या 10 शास्त्री नगर चुनाव कार्यालय पर चुनाव संयोजक संकठा प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता मे लाल जी गुप्ता, अभिमन्यु सिंह,पवनसुत गुप्ता, रंजू शर्मा, राज रावत,गोलू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

गाजीपुर विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल के सकरताली बुथ पर सेक्टर संयोजक अनुराग प्रजापति के नेतृत्व में शशिकांत शर्मा के आवास पर बूथ अध्यक्ष सुनिल मिश्रा, प्रदीप भारती, अंजनी शर्मा, अमेरिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!