आईजी ने गाजीपुर में आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की..


अपराध गोष्ठी में आईजीआरएस पोर्टल पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों का हाल जाना..
गाजीपुर। पूरे जोन की कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा करने पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी एसके भगत सोमवार को गाजीपुर पहुंचे। जनपद पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण समेत सभी क्षेत्राधिकारियों की बैठक ली। सर्किलवार अपराधों की समीक्षा की। साथ ही आने वाले त्योहारों पर पैनी नजर रखने एवं कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एसके भगत ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से कई टिप्स दिए। कहा के आने वाले त्योहारों से पहले बड़े और चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। पर्व में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए संबंधित थाने पर पीस कमेटी की बैठक की जाए। इसके अलावा अपराध में कमी के लिए निरंतर पुलिस की गतिविधियां एवं कार्रवाई जारी रखी जाए। पुराने लंबित आपराधिक मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए। पीड़ित एवं फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाए। सुरक्षा के मद्देनजर आगामी त्योहारों और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर क्षेत्राधिकारी अपने -अपने सर्किल में दुर्गा पूजा समितियों की सूची तैयार कर उन्हें शासन के गाइड लाइन से अवगत करा दें। इसके साथ ही आईजी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी की गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, संगीन मामलों में त्वरित कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं, आईजीआरएस पोर्टल पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और एवं आने वाले नवरात्र, दुर्गा पूजा (दशहरा), बारावफात एवं प्रतिमा विसर्जन के संबंध में सुरक्षा की समीक्षा व्यवस्था का हाल जाना। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!