अनिश्चितकालीन अनशन : 138 महाविद्यालयों के शिक्षक- कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

अब शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यो से विरत रहेंगे शिक्षक एवं कर्मचारी

बलिया। सतीश चंद्र महाविद्यालय में शिक्षक- कर्मचारी संघ के आह्वान पर धरना- प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर चुका है। गुरुवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुआक्टा) के अध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश राय एवं महामंत्री डॉ. अवनीश चंद्र पांडेय के दिशा निर्देशन में जनपद के समस्त शिक्षक- कर्मचारियों ने न केवल शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का बहिष्कार किया, अपितु अराजकतत्वों की गिरफ़्तारी तक अनिश्चितकाल के लिए चल रहे धरना- प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया। इसकी अध्यक्षता देवेंद्र महाविद्यालय, बेल्थरारोड के शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शिवाकांत मिश्रा ने की।


इसी क्रम में स्व-वित्त पोषित महाविद्यालय, प्रबंधक एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राज्य कर्मचारी शिक्षक संघ ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों (स्व-वित्त पोषित सहित) में बाहरी लोगों-छात्रों का प्रवेश निषिद्ध होगा।

अराजकतत्वों की अविलंब गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन मुद्दों पर जिला प्रशासन के निर्णय लेने तक शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार जारी रहेगा। सतीश चन्द्र कॉलेज के शिक्षक संघ ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर काल्पलता पांडेय को पत्र लिखकर मांग किया है कि अविनाश सिंह नंदन का प्रवेश या उसकी डिग्री निरस्त की जाए। अवगत हो कि वर्तमान में वह हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव में स्नातक (विधि) का छात्र है।



इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, कलेक्ट्रेट संघ के महामंत्री संजय भारती, नगर पालिका स्वायत्त कर्मचारीचारी महासंघ के अध्यक्ष भारत भूषण मिश्र, राज्य कर्मचारी मंडलीय अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, पालीटेक्निक शिक्षक संघ से निखिलेन्द्र मिश्र, राजकीय शिक्षक संघ बलिया के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री वेद प्रकाश पांडेय, डॉ.समरजीत सिंह, प्रो. सच्चिदानंद मिश्र, प्रो. अशोक यादव, डॉ. अभिषेक आर्ष, प्रो निशा राघव, डॉ. सुचेता प्रकाश, प्रो अरविन्द नेत्र पांडेय, प्रो. साहेब दूबे, प्रो फूलबदन सिंह, प्रो. जैनेन्द्र पांडेय, प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. सच्चिदानंद राम, डॉ. अजित कुमार सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. विवेकानंद पांडेय, डॉ. अमर सिंह, डॉ. भारतेन्दु मिश्रा, डॉ. मनीषा मिश्रा सहित जनपद के समस्त प्राध्यापक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!