बाढ़ के पानी से कच्ची दीवार गिरी, परिवार के छह सदस्य मलबे में दबे, दो गंभीर



बलिया। जनपद में अनवरत हो रही बरसात और चक्रवाती तूफान से भले ही राहत मिल गई हो, लेकिन अब भी बाढ़ का कहर जारी है। इससे जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला भी नहीं रूक रहा है। एक ही परिवार के तीन बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए।
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में शनिवार को तड़के तिलेश्वर राजभर की रिहायशी झोपड़ी की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसमें सो रहे पति-पत्नी व उनके चार बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए। गांव वालों की मदद से सभी घायलों को सुबह छह बजे बाहर निकालकर स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटा की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। नसरतपुर गांव निवासी तिलेश्वर राजभर (40), उनकी पत्नी रीता (35), बेटि कृष्णा (10) के साथ ही पुत्री सोना और कुसुम और तीन वर्षीय पुत्र बजरंगी अपने रिहायशी झोपड़ी में सो रहे थे। गांव में बाढ़ का पानी बढ़ने से मिट्टी की दीवार नमी के कारण भोर में अचानक भर भराकर गिर गई। इसके मलबे में सभी लोग दब गए। उनके चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के पहुंचे लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। गांव में बाढ़ की पानी से घायलों को अस्पताल ले जाने में कई घंटे देर हो गया। लिहाजा उनकी हालत गंभीर हो गई। सुबह छह बजे सीएचसी पहुंचने पर सभी घायलों का इलाज हुआ। इसमें रीता व कृष्णा की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!