मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हत्यारोपी लुटेरा घायल

16 लाख रुपये चोरी के सरिया के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग के लिए दिए गए आदेशों के क्रम में कल दिनांक 13/09/2022 को जनपद में सघन चेकिंग के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में, समय करीब 08:30 बजे थानाध्यक्ष गहमर द्वारा भदौरा के पास मय हमराही कर्मचारीगण के बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे भाग गई। जिस पर थानाध्यक्ष गहमर द्वारा अपने वाहन से उक्त ट्रक का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। मेदनीपुर के पास SOG टीम व सुहवल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी गहमर पुलिस, SOG टीम व सुहवल पुलिस के द्वारा मेदनीपुर के पास ट्रक की घेराबंदी की गई, ट्रक में 3 व्यक्ति सवार थे, ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति के द्वारा घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में ड्राइविंग करने वाले एक बदमाश विश्वजीत कुमार पुत्र विजय नारायण निवासी हाजीपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर उ0 प्र0, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, ट्रक पर बैठे अन्य 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे।

घायल बदमाश के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, 01 अदद लूट का ट्रक वाहन JH05V9891 तथा उक्त ट्रक वाहन पर लदे हुए 20,000 किलो लोहे की सरिया बरामद की गई है जिसकी बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सदर अस्पताल मे एडमिट कराया गया है। छानबीन से ज्ञात हुआ की उक्त ट्रक झारखण्ड के सरायकेला से लोड होकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ था, जहां मार्ग में ही मंडार थाना जनपद रांची में ही ट्रक के मूल चालक की हत्या बदमाशो के द्वारा कर दी गई। शव बरामदगी मंडार थाने की पुलिस के द्वारा किए जाते हुए मुकदमा अपराध संख्या 151/22 अंतर्गत धारा 302/201 IPC का पंजीकृत किया गया है एवं ट्रक मालिक से संपर्क टूट जाने से ट्रक मालिक विजय कुमार सिंह द्वारा चोरी की आशंका के आधार पर ट्रक के मूल चालक केतन यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी जल्लापुर जनपद अंबेडकरनगर उ0 प्र0 के विरुद्ध आदित्यपुर थाना जनपद रांची में मुकदमा अपराध संख्या 214/22 पंजीकृत कराया गया है। आगे जांच से यह भी पाया गया है की लूटी गई ट्रक का मूल नंबर JH05V9291 को बदलकर बदमाश इसे गाजीपुर के रास्ते ले जाकर ट्रक व लदे हुए माल 20,000 किलोग्राम लोहे के सरिए को कहीं बेचने की फिराक में थे, जिसको गाजीपुर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ व जांच के आधार पर मुठभेड़ में घायल बदमाश के 2 साथियों 1. मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम अतरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर 2. दीपक पुत्र चन्द्रमा राम निवासी कुतुबपुर थाना गहमर जनपद गाजीपुर, को भी गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गहमर में मु0अ0सं0 247/2022 धारा 307 भादवि बनाम 1. गिरफ्तार विश्वजीत उर्फ भोला पुत्र विजय नारायण ग्राम हाजीपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर र इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर पुलिस हिरासत) तथा मौके से फरार 2. दिलीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम रउआपार थाना अतरौलियाँ जनपद आजमगढ़ 3. श्रवण उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजी यादव ग्राम शाहपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ व सम्बन्धित मु0अ0सं0 248/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गिरफ्तार विश्वजीत उर्फ भोला पुत्र विजय नारायण ग्राम हाजीपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर जेर इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर (पुलिस) हिरासत) व सम्बन्धित मु0अ0सं0 249/2022 धारा 41, 411, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम 1. गिरफ्तार विश्वजीत उर्फ भोला पुत्र विजय नारायण ग्राम हाजीपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर जेर इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर ( पुलिस हिरासत) 2 दिलीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम रउआपार थाना अतरौलियाँ जनपद आजगगढ़

3. श्रवण उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजी यादव ग्राम शाहपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ मौके से फरार 4. मनिष पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय ग्राम उत्तरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर 5. दीपक कुमार 6. अजय कुमार सिंह 7. चन्दन राय 8. मनिष राय पुत्रगण अज्ञात पता अज्ञात दिनांक घटना 13.09.2022 समय 21.25 घटनास्थल मेदनीपुर तिराहा के पास टीवी रोड थाना सुहवल जनपद गाजीपुर बफासता 25 किमी पश्चिम तारीखी सूचना कायमी रपट हाजा वादी राज्य द्वारा पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर बनाम विश्वजीत उर्फ भोला पुत्र विजय नारायण ग्राम हाजीपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर आदि 08 नफर उपरोक्त बतफ्तीशी निरीक्षक श्री अशोक कुमार तिवारी थाना गहमर गाजीपुर, में पंजीकृत किया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!