ऐसा ! पलक झपकते हुआ बड़ा हादसा..

अनियंत्रित ट्रक की जद में आने से बालक समेत तीन घायल..
बलिया। सुबह का वक्त था। लोग अधकच्ची नींद से थे। कुछ बिस्तर में, तो कुछ उससे बाहर। इसी बीच चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और पलक झपकते ही विद्युत पोल, दरवाजे पर खड़ा ठेला, ईंटें आदि तहस-नहस हो गए। संयोग अच्छा रहा की ट्रक के जद में कोई नहीं आया। उस वक्त परिवार के लोग घर में मौजूद थे।सुखपुरा थाने के ग्राम पंचायत मिढ़ा में शुक्रवार की अलसुबह तेज रफ्तार ट्रक ने रघुनाथ चौहान के बाउंड्री वॉल और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए रामनाथ राजभर के दरवाजे पर रखे ईंट के चट्टे को भी तहस-नहस कर दरवाजे पर रखी चौकी, रघुनाथ चौहान के बाउंड्री के पास खड़े ठेले को रौंदते हुए दरवाजे के पास जाकर रुक गई।

प्रत्यदर्शियों के मुताबिक बेरुआरबारी से सुखपुरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो ग्रामसभा मिड्ढा मुख्य सड़क से नीचे उतर गया।ट्रक की टक्कर से नमिता चौहान उम्र 40 वर्ष पत्नी अनिल चौहान को गंभीर चोट आई तथा विवेक चौहान (12) का सर फट गया । इसी बीच बिजली के पोल के गिरने से करेंट की चपेट में भी आ गई। जिसे बचाने में अभिषेक राजभर (18) भी घायल हो गया। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी कि अगर बिजली का पोल व दरवाजे पर रखी ईंटों का ढेर नहीं होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी करवाने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए नमिता चौहान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!