- विधायक को ज्ञापन सौंप, शिक्षामित्रों ने संकल्प पत्र को याद दिलाया..
बलिया। उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में रविवार को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिए गया। इसमें बीजेपी के संकल्प पत्र को याद दिलाते हुए शिक्षा मित्रों ने अवगत कराएं कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में वे विगत 21 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। महंगाई के इस दौर में 10,000 रुपये मासिक के अल्प मानदेय में परिवार का भरण- पोषण अत्यन्त ही मुश्किल हो गया है। भविष्य की चिंता को लेकर मन बहुत ही व्यथित एवं सशंकित रहता है। उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, उन्हें 12 माह 62 की सेवा का मौका और सम्मानजनक मानदेय/ वेतन दिया जाए। शिक्षा मित्रों ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान का वादा भी किया था।

विधायक ने कहा कि शिक्षा मित्रों की माँग जायज है। मैं पहले भी मुख्यमंत्री व संघ में बात उठा चुका हूं और आगे भी उठाऊंगा। उम्मीद है कि शिक्षा मित्रों का भविष्य अच्छा होगा।ज्ञापन देने वाले में मनीष सिंह, मानवेन्द्र सिंह, रमेश पांडेय, चन्द्रशेखर सिंह, मन्टू मिश्रा, अमरजीत सिंह, मंजूर हुसैन, अवधेश सिंह, ज्वाला प्रसाद, संजय पाल,अनिल यादव, विनोद चौबे, अखिलेश वर्मा, सुनील उपाध्याय, अखिलेश पांडेय, योगेंद्र पांडेय, वीरेंद्र, सन्तोष वर्मा, संजय शुक्ला, राजनाथ यादव, जितेन्द्र ओझा, राजेन्द्र राम, सुरेन्द्र मिश्र, दिलीप सिंह, कुँवर सुरेश सिंह, रमेश चौबे, संजय सिंह, अजय वर्मा, भीम यादव, धीरेन्द्र सिंह, हरेंद्र राम, जहीर अंसारी, ब्रजेश यादव, रणजीत वर्मा, राजवीर यादव, हंसनाथ गिरि, राजेश यादव, विपिन यादव, राजेश चौहान, मनीष राम, शिवदयाल पासवान, अवधेश, आनन्द सिंह आदि लोग मौजूद रहे।