बलिया। सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन (फूड सेफ्टी आन व्हील) जिले 21 से 24 फरवरी तक रहकर खाद्य कारोबारकर्ताओं, विद्यालयों के छात्रों व आम नागरिकों को मिलावट के प्रति जागरूक करेगी । इस दौरान खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जाँच करके मौके पर ही तत्काल उसकी रिपोर्ट से सम्बंधित को अवगत कराया जाएगा।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन से जो भी खाद्य पदार्थ की जांच की जायेगी वह निःशुल्क है। खाद्य पदार्थ के नमूने की रिपोर्ट पर किसी प्रकार की कोई नही होनी है। वैन का उद्देश्य खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति जनमानस को जागरूक करना है।
श्री मिश्र ने बताया कि वैन 21 फरवरी को सदर, 22 फरवरी को रसड़ा, 23 फरवरी को बांसडीह व 24 फरवरी को नगर पालिका बलिया क्षेत्र में रहेगी। वैन के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, प्रेम कुमार यादव, संतोष कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रेम कुमार यादव, अनिल कुमार एवं नरेन्द्र कुमार साथ-साथ रहेंगे रहेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/ka-GE/register-person?ref=V2H9AFPY
Yaa ,offcourse it’s my pleasure