बलिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी जगह -जगह मनाई जा रही है। शनिवार को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलाने के लिए गरीब कल्याण मेले का आयोजन शनिवार को दुबहर ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि भारत के इतिहास में केंद्र और राज्य की जन कल्याणकारी सरकार ने इस महामारी में भी लोगों के सभी सुख सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता के पैसे का सही सदुपयोग हो रहा है। पात्र लोगों को सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है उन्होंने पिछली सरकार पर व्यंग करते हुए कहा कि बिचौलियों के दुकानदारी बंद हो चुकी है, जो जनता का पैसा बीच में ही डकार लेते थे। इस मौके पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विभिन्न योजनाओं के अनेक पात्र लाभार्थियों को मनोनयन पत्र एवं आवश्यक सामग्री देकर लाभान्वित किया और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुना सिंह खंड विकास अधिकारी सीमा ,विमल पाठक घनश्याम पांडे अंजनी पांडे अमित कुमार दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।