नंदी बम सेवा के 25 साल पूर्ण, “रजत जयंती” वर्ष में “कावड़ यात्रा महोत्सव” का आयोजन

.

.

.

.

.

बलिया से बैजनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रा दस जुलाई से आरंभ..

नंदी बम सेवा संकल्प शिविर अगरसंडा शिव मंदिर से प्रारंभ होगी यात्रा

बलिया। महर्षि भृगु की धरती से बाबा बैजनाथ धाम तक कांवड़ यात्रा नंदी बम सेवा संकल्प शिविर के तत्वावधान में शिव भक्तों द्वारा अगरसंडा शिव मंदिर से 10 जुलाई को प्रारंभ होगी। यह यात्रा दूसरे दिन बाबा अजगैबीनाथ मंदिर सुल्तानगंज- बिहार पहुंचेगी। वहां से 11 जुलाई को शिव भक्त जल यात्रा प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही 14 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को नंदी बम सेवा शिविर के भक्तों द्वारा भूत बंगला देवघर झारखंड के खेजुरिया में शिविर पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।
.

.
बता दें कि पिछले 25 सालों से निरंतर देवघर की यात्रा करने व कराने वाले नंदी बम सेवा के सदस्य इस बार विशेष आयोजन भी करेंगे। रजत जयंती वर्ष में कावड़ यात्रा महोत्सव का भी आयोजन किया गया है। 16 जुलाई दिन शनिवार को नंदी बम सेवा शिविर खेजुरिया भूत बंगला देवघर में कावड़ यात्रा महोत्सव का आयोजन होगा। नंदी बम सेवा संकल्प शिविर में कांवरिया बम के लिए निम्न सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जिसमें मुख्य रूप से भोजन प्रसाद सेवा, पेय जल सेवा, नींबू चाय सेवा, शरबत सेवा, फलाहार सेवा, गर्म जल सेवा, मोबाइल चार्जिंग सेवा, वाई-फाई सेवा, चिकित्सा सेवा, एक्यूप्रेशर सेवा तथा फेस मास्क सेवा शिव भक्तों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
.

.
नंदी बम सेवा का मुख्य उद्देश्य यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना। हर प्रकार के नशे से कावड़ यात्रा को मुक्त करना। धार्मिक यात्रा को नशा मुक्त एवं पवित्र बनाना। यात्रा पथ में बज रहे अश्लील गीतों व अश्लील नृत्य को बंद करना। जिससे यात्रा की पवित्रता व गरिमा की रक्षा की जा सके। कांवरिया पथ एवं पूरा मेला क्षेत्र की साफ -सफाई के लिए कावरिया बम एवं जनसाधारण को जागरूक करना है। जनपदवासियों से अपील है कि नंदी बम सेवा अगरसंडा भृगु क्षेत्र के संकल्प शिविर में सम्मिलित होकर संस्था के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।
.
.
.
.

.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!