बलिया में 43 केंद्रों पर होगी पीईटी की परीक्षा, शिक्षकों ने किया संपर्क, पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे…

बलिया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) २०२१ का आयोजन मंगलवार को होना है। इसके लिए जनपद में कुल ४३ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। सभी जगह पुरूष और महिला शिक्षकों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है। सभी कक्ष निरीक्षक परीक्षा के एक दिन पहले ही अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा को संपन्न कराने के आवश्यक टिप्स लेने का कार्य किए। आलम यह रहा कि सोमवार को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद ज्यादातर विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी करने में पूरे दिन प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक जुटे रहे।
पीईटी परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए विद्यालयों में मुख्य रूप से राजकीय इंटर कालेज अस्पताल रोड, राजकीय महिला इंटर कालेज सिविल लाइन बलिया, केंद्रीय विद्यालय जीराबस्ती, राजकीय महिला पालीटेक्रिक कालेज तिखमपुर, कुंवर सिंह इंटर कालेज कुंवर सिंह चौराहा, श्रीमुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज सिविल लाइन, सतीश चंद्र डिग्री कालेज जापलिनगंज, मनियर इंटर कालेज मनियर, गुलाब देवी गर्लस इंटर कालेज बालेश्वर मंदिर, गुलाब देवी डिग्री कालेज निकट बालेश्वर मंदिर, टाउन पालीटेक्रिक इंटर कालेज तिखमपुर बलिया, सुखपुरा इंटर कालेज सुखपुरा बलिया, गौरी शंकर राय कन्या पीजी कालेज करनई, नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर सीनयिर सेकेंडरी माल्देपुर बलिया, आरके मिशन पब्लिक स्कूल सागरपाली, सनबीम पब्लिक स्कूल अगरसंडा, कैस्टर ब्रिज स्कूल बसंतपुर बलिया, महर्षि बाल्मिक इंटर कालेज काजीपुरा मिड्ढ़ी बलिया, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर जीराबस्ती बलिया, होलीक्रास कान्वेंट स्कूल अमृतपाली बलिया, सेक्रेटहार्ट स्कूल सहरसपाली बलिया, ज्ञानपीठिका स्कूल जीराबस्ती, रामदहीन सिंह इंटर कालेज आमघाट बलिया सहित कुल ४३ कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!