“हिमाचल” में जाकर खिलाडिय़ों ने गाड़ा “पूर्वांचल” का झंडा, आईस कप में किया शानदार प्रदर्शन

गाजीपुर । हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर के क्लब हाउस में आयोजित पाचवीं हिमालयन आईस कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 29 – 31 जुलाई  2021  में  गाजीपुर जिला के जमानिया क्षेत्र  के मास्टर स्पोर्ट्स  एकेडमी की 11 सदस्यीय  टीम ने प्रतिभाग किया और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन देते हुए पदक हासिल किए । कैडेट बालिका 41 किलो भार वर्ग में सब्बलपुर की खुशी सिंह ने कांस्य पदक जीता, कैडेट बालिका 44 किलो भार वर्ग में तियरी की रोली राज ने स्वर्ण पदक जीता कैडेट,  बालिका 51 किलो भार वर्ग में जमानिया कस्बा की अनन्या यादव ने स्वर्ण पदक जीता इसी क्रम में कैडेट बालक 41 किलो भार वर्ग में जमानिया स्टेशन के ओम सिंह ने कांस्य पदक जीता कैडेट  बालक  49 किलो वार्गभर में मदनपुरा के तनिश सिंह ने कांस्य पदक जीता कैडेट  बालक  – 53 किलो भार वर्ग में जमानिया तहसील के राजन कुमार ने  स्वर्ण पदक जीता , कैडेट  बालक – 57 किलो भार वर्ग में जमानिया तहसील के प्रिंस कुमार भारती ने स्वर्ण पदक जीता इसी क्रम में जूनियर बालक – 55 किलो भार वर्ग में येवती के आदर्श कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीता, जूनियर बालक –  59 किलो भार वर्ग में इमिलियाँ के उत्कर्ष सिंह ने कांस्य पदक जीता,जूनियर बालक वर्ग में बैरनपुर के अभिज्ञान राय ने स्वर्ण पदक जीता । जिला ताइक्वांडो संघ गाजीपुर के अध्यक्ष व कोच विजय कमला साहनी ने बताया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में जमानिया स्थित मास्टर स्पोर्ट्स अकादमी में सभी खिलाड़ियों  को सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पप्पू कुमार , सुनील कुमार भारती, प्रदीप कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, मधुसूदन राय, आनंद कुमार, रामाज्ञा सिंह, राजेंद्र यादव, रामनारायण, संस्कार सिंह रघुवंशी, मुनेंद्र कुमार, बिरजू प्रसाद  (कवि) यह सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे अंत में कोच विजय कमला सहानी जी ने सभी  का आभार प्रकट किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!