जिला जेल में कैदियों ने मचाया उत्पात, की तोडफ़ोड़, एसपी व सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे…

बलिया। जिला कारागार में बढ़ती सखती और हाल ही में तीन दबंग कैदियों का गैर जनपद स्थानांतरण किए जाने से मंगलवार की देर शाम कैदियों में अचानक आक्रोश भड़क गया। कैदियों ने खाना खाने से पहले जेल के भीतर जमकर हंगामा किया। इनका उत्पात बढ़ते देख घटना की सूचना जेल अधीक्षक ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंचे नवागत पुलिस कप्तान रामकरन नैय्यर तथा सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह ने स्थिति को संंभाला। अधिकारियों से अधिक मात्रा में पुलिस बल एवं पीएसी के जवान मौजूद थे। जेल पर कुछ ही देर में शहर कोतवाल एवं सीओ नगर समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
जिला कारागार में बीते दिनों हुई छापेमारी में मोबाइल और चार्जर बरामद किए जाने के बाद से कैदी नाराज चल रहे थे। इसी बीच तीन कैदियों का गैरजनपद तबादले की सूचना आग में घी का काम किया। मंगलवार को सायंकाल खाना खाने से पूर्व कैदी एकाएक उग्र हो गए और जेल परिसर में उत्पाद मचाने के साथ ही तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया। कैदियों को नियंत्रण से बाहर होते देख पहले पगली घंटी बजाई गई। इसके बाद जेल अधीक्षक ने तत्काल घटनाकी सूचना डीएम और एसपी को दी। एसपी और सिटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने तथा उनकी समस्या सुनने के काफी देर बाद कैदी किसी तरह शांत हुए। इसके बाद जेल पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाकर देर रात अधिकारी वहां से वापस हुए। हांलाकि की अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। हालात को नियंत्रण में किया जा रहा है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!