रेलवे दोहरीकरणः टूट गई कई सड़कें, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम..

भीमपुरा। क्षेत्र के बरौली -चकरा मार्ग पर रेलवे कार्य में लगे लोडेड ट्रकों के आवागमन से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे नाराज ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बनकटवा चट्टी पर मंगलवार को ट्रकों के पहिए रोक दिए। सड़क की मरम्मत कराने के बाद हल्के वाहनों से गिट्टी व अन्य सामान ले जाने की मांग करने लगे। जिस पर डेढ़ घंटे बाद रेलवे का कार्य कर रही कंपनी का एक प्रतिनिधि पहुंचा और लोगों की मांगों पर सहमति जताते हुए अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इसके बाद से आवगमन चालू हुआ।

भटनी -इंदारा जंक्शन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य शुरु है। इसके लिए ट्रकों से गिट्टी पत्थर आदि जगह जगह स्टोर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बरौली चकरा लिंक मार्ग पर निगहुवाँ गांव के पास भी ट्रकों से गिट्टी गिराकर स्टोर किया जा रहा है। भारी लोडेड ट्रकों के आवागमन से यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बनकटवा चट्टी से लेकर निगहुवाँ तक स्थिति यह है कि ट्रकों के करवट लेने के दौरान कोई बड़ा हादसा होने का आभास होने लगता है। आये दिन बाइक व साईकल सवार लोग सड़क में बने गड्ढे में गिरते रहते है। ट्रक ड्राइवरों से बार बार कहने के बाद भी उनका आवगमन बन्द न होने से अजीज आकर क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों को लेकर बुधवार की सुबह ट्रकों के आवागमन पर रोक लगा दी। जिसके चलते ट्रक जहाँ तहां खड़े हो गए। ड्राइवरों की सूचना के बाद कार्य करा रही कंपनी का सुपरवाइजर वहां पहुँचा जिससे लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए अपनी मांग रखी। कंपनी के प्रतिनिधि ने उनकी मांग को अपने अधिकारियों तक पहुचाने के साथ ही इसका निस्तारण करने की बात कही। तब जाकर लोगों ने ट्रकों के आवागमन को चालू कर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जयराम क्रांतिकारी, प्रधानगण लल्लन यादव, सुकेश चंद यादव, विनोद राजभर, मदन प्रसाद गोंड़, राममणि सिंह, राजू सिंह, महातम यादव, सतीश मिश्रा, साहब गोंड़, रामसेवक सिंह, जितेंद्र राजभर पूर्व प्रधान, रामशंकर प्रजापति, राजेश यादव, गोवर्धन शर्मा, डॉ खरभान यादव डॉ सूर्यनाथ सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!