गाजीपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार की रात महिला थाना समेत कुल ११ थानों की कुर्सी बदल दी। अब महिला थाने की जिममेदारी रंजिता देवी संभालेंगी। जबकि इसके पहले महिला थानाध्यक्ष रहीं ममता को महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। इसके साथ ही करंडा, बरेसर, दुल्लहपुर, जंगीपुर, खानपुर, सादात, रेवतीपुर, भांवरकोल तथा नोनहरा के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
