डकैती: रिटायर्ड प्रोफेसर व क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के घर परिजनों को बंधक बना की आठ लाख की लूट-पाट..

वाराणसी। जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार की रात रोहनिया थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर कालोनी में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर बदमाशों ने परिजनों को बंधक बना डकैती की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की माने तो पीडि़त के बेटे दिल्ली क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पूरे प्रकरण की छानबीन की जा रही है।
पीडि़तों के अनुसार आधी रात के बाद घर में दाखिल हुए डकैतों ने हाथ बांधकर पहले उनके मुंह पर टेप लगाया और बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद इत्मीनान से मकान का चप्पा चप्पा पूरी तरह खंगाला। फिर परिजनों को असलहे से आतंकित कर नगदी सहित आठ लाख के गहने लूट कर गायब हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच में जुटी और मौके पर डॉग स्क्वायड ,फिंगर प्रिंट यूनिट तथा सर्विलांस टीम ने जांच शुरू कर दी। रिटायर्ड प्रोफेसर हृदय नारायण राय ने बताया कि शनिवार की रात दो बजे के करीब कुछ लोग आए और असलहा लगाकर कहा बोलना मत। इसके बाद हाथ बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद पत्नी की सोने की चूड़ियां, ब्रेसलेट और चेन के साथ ही कान का टाप्स भी निकाल लिए। फिर लॉकर के बारे में पूछा और कमरे में ले गया जहां आलमारी खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला। पास में रखी अटैची खोलकर 50 हजार की गड्डी तथा पत्नी की चार चूड़ियां और दो सोने के सिक्के व दो जोड़ी पायल निकाल लिए। पर्स में रखा दो हजार रुपया भी नहीं छोड़े। इसके बाद दोनों लोगों को बाथरूम में बंद करके पूजा रूम और घर के अन्य कमरों को खंगालने के बाद भाग गए। प्रो. राय ने बताया कि डर के कारण हम लोग बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद कर लिए। साढ़े चार बजे जब लगा कि अब आवाज नही आ रही है तो किसी तरह हाथ खोलकर पत्नी का हाथ खोले और मुंह का टेप हटाये।लुटेरों ने मोबाइल को हटा दिया था, लेकिन पत्नी का छोटा मोबाइल था जिससे कंट्रोल रूम और बेटे को घटना की जानकारी दी। प्रोफेसर राय के अनुसार करीब पांच छह की संख्या में आए बदमाशों के हाथ में रिवाल्वर और चाकू थे। मौके पर इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी उमेश राय पहुंचे। जिन्होंने देखा कि पीछे के कमरे का ग्रिल तोड़कर बदमाश अंदर आए थे और उम्मीद है उसी रास्ते वापस चले गए। डॉग स्क्वायड की टीम बाईपास तक गई और उसके बाद वापस लौट आई। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल में जुटी है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!