विकास खंड बाराचवर व मनिहारी में सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड की भर्ती का चयन कार्यक्रम आयोजित




250 आवेदन पत्रों में से 119 लाभार्थियों का किया चयन

गाजीपुर। कमान्डेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जौनपुर रजनीश राय द्वारा एसएससीआई व एसआईएस सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से विकास खंड बाराचवर एवं मनिहारी में सुपरवाइजर एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती का चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 250 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिमसें 119 लाभार्थियों का चयन किया गया।
इस क्रम में बाराचवर में 100 आवेदन प्राप्त हुए।‌ जिसमें 49 लाभार्थियों का चयन किया गया एवं विकास खंड मनिहारी में 150 आवेदन पत्र प्राप्त हुए और 70 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयन के दौरान जितनी आवश्यक निर्देश है। उनका शत- प्रतिशत पालन किया जाए। जितने भी लाभार्थी चयन हुए हैं, उनका जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य है। डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया समस्त विकास खंडों में तिथिवार कैम्प के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा रहा है। यह 13 जून तक भर्ती शिविर का आयोजन ब्लॉक स्तरों पर किया जाएगा। ब्लाक स्तर पर उपस्थित अधिकारीगण का पूर्ण सहयोग रहा एवं जनपद के समस्त बेरोजगार लाभार्थियों से अपील किया कि रोजगार के लिए हमारे कैम्प तक आने का प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि एक जून 2023 को मनिहारी एवं बाराचावर में शिविर का आयोजन समय दस बजे से तीन बजे तक रहेगा। उसके उपरानत 02 व 03 जून 2023 को करण्डा एवं मुहम्मदाबाद में, 04 व 05 जून, 2023 को सैदपुर एवं भॉवरकोल में, 06 व 07 जून, 2023 को देवकली व जमानियॉ में 08 व 09 जून 2023 बिरनो एवं रेवतीपुर, 10 व 11 जून 2023 को मरदह एवं भदौरा में 12 व 13 जून 2023 को सादात एवं गाजीपुर सदर ब्लाकों में शिविर का आयोजन समय 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रहेगा। डिप्टी कमान्डेंट रजनीश राय ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पात्रता के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कुल की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित रहेगे उसके उपरान्त लाभार्थियों के चयन के उपरान्त 350 रुपये का फार्म भरने के लिए आनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा।




Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!