चोरी के बाद दुकान में लगाई आग, लाखों की क्षति





सरायभारती गांव में स्थित थी रेडीमेड कपड़े की दुकान

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती गांव अंतर्गत मस्जिद के पास स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में दुकान में पहले चोरी की गई और बाद में आग लगा दिया गया। जिससे लाखों रुपये के कपड़े आदि जलकर खाक हो गए। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है, जबकि पुलिस केवल आग लगने की बात स्वीकार कर रही है।
सराय भारती गांव के कुदरत अली पुत्र शौकत अली मस्जिद के पास सानिया रेडीमेड नाम से कपड़े की दुकान चलाता है। पुलिस को दिए तहरीर में कुदरत अली ने बताया कि बुधवार की शाम रोजमर्रा की तरह दुकान को बंद कर वह घर चला गया। रात में किसी समय चोर दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर कीमती कपड़ा लेकर चोरी कर व सामान समेटने के बाद उसमें आग लगाकर चले गए। बाद में दुकान से धुआं निकलने पर आस-पास के लोगों ने रेडीमेड दुकानदार कुदरत अली को आधी रात को घर जाकर सूचना दिया। दुकानदार भागे -भागे दुकान पर पहुंचा तथा ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक उसमें रखें करीब रेडीमेड गारमेंट 10 लाख रुपये के कपड़े आदि जलकर राख हो गए। पकवाइनार पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि दुकान में आग लगी हैं। चोरी की बात बेबुनियाद हैं। जबकि रेडीमेड दुकानदार कुदरत अली ने पुलिस को अज्ञात चोरों की विरुद्ध तहरीर दे दिया है। पुलिस छानबीन में लगी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामायण प्रसाद सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा अगर चोरी हुई है, तो हर हालत में पर्दाफाश किया जाएगा और चोरों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।






Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!